वाराणसीः दो अधिवक्ता मिले कोरोना संक्रमित, कचहरी बंद
वाराणसीः दो अधिवक्ता मिले कोरोना संक्रमित, कचहरी बंद

वाराणसीः दो अधिवक्ता मिले कोरोना संक्रमित, कचहरी बंद

सोमवार पूर्वांह तक सात कोरोना संक्रमित मिले वाराणसी, 06 जुलाई (हि.स.)। वाराणसी में दो अधिवक्ता कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह देख जनपद न्यायाधीश उमेश चंद्र वर्मा ने सोमवार से दीवानी न्यायालय दो दिन बंद करने का निर्देश दिया है। जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर न्यायालय परिसर में अब आठ जुलाई से न्यायिक कार्य शुरू होगा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि दो दिन पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज किया जायेगा। उसके बाद कचहरी को फिर से खोला जाएगा। न्यायालय बंद होने की जानकारी परिसर में अधिवक्ताओं को लाउडस्पीकर के माध्यम से दी गई और बंदी का नोटिस भी चस्पा किया गया। उधर, जिले में रविवार देर शाम से सोमवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 25 रिपोर्ट में से सात नये कोरोना संक्रमित पाये गये। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 634 हो गई है। जबकि 348 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 263 है। अब तक 23 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in