वाराणसी: व्यापार संगठनों ने तीन माह के लिए रोड टैक्स में सरकार से राहत मांगा
वाराणसी: व्यापार संगठनों ने तीन माह के लिए रोड टैक्स में सरकार से राहत मांगा

वाराणसी: व्यापार संगठनों ने तीन माह के लिए रोड टैक्स में सरकार से राहत मांगा

वाराणसी,04 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट काल में पटरी से उतर चुके व्यापार को लेकर फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल (फैम) गम्भीर है। शनिवार को फैम ने ट्रक एवं बस मालिकों को राहत देने के लिए प्रदेश के गृह सचिव को पत्र लिखा। इसके बाद इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी भेजा। इसकों लेकर वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई। फेडरेशन के पूर्वांचल प्रभारी प्रेम नाथ मिश्रा, वाराणसी मंडल के अध्यक्ष ध्रुव सोनी, महामंत्री अशोक जायसवाल, मंत्री व प्रवक्ता सोमनाथ विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन ने व्यापारियों की परेशानियोें को पत्र के जरिये गृह सचिव को बताया है। पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोना संकट काल में लॉक डाउन के चलते तीन माह किसी भी प्रकार के वाहन सडकों पर नहीं चले है। वाहन पार्किंग में ही खड़े रहे। राज्य सरकार रोड टैक्स अग्रिम में ले लेती है। रोड टैक्स अदा करने के बाद ही कोई भी सड़क पर वाहन से चल सकता है। ऐसे में संगठन ने मांग किया है कि तीन माह की अवधि का रोड टैक्स माफ़ होना चाहिये। वहीं, पहले से ही भुगतान किया रोड टैक्स को सरकार अगली अवधि के रोड टैक्स में समायोजित करे। व्यापारी नेताओं ने सरकार से मांग किया कि वाहन बीमा भी सड़क पर न चलने के कारण तीन माह की अवधि के लिए प्रयुक्त न मानते हुए, बीमा अवधि को तीन माह के लिए बढ़ा दिया जाय। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार को वाहन स्वामियों की मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिय और उक्त तीन माह की अवधि का रोड टैक्स एवं बीमा आगामी वर्ष के रोड टैक्स एवं बीमा में समायोजित करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in