वाराणसी: लग्जरी वाहन इनोवा में सवार दो तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी: लग्जरी वाहन इनोवा में सवार दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी: लग्जरी वाहन इनोवा में सवार दो तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी,11 जुलाई (हि.स.)। चौबेपुर पुलिस ने लॉकडाउन में वाहन चेंकिग के दौरान शनिवार को लग्जरी वाहन इनोवा में सवार दो तस्करों को दबोच लिया। वाहन की तलाशी लेने पर कार से चार पेटी से कुल 36 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। एसएसपी के प्रवक्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष चौबेपुर संजय त्रिपाठी और चौकी प्रभारी जाल्हूपुर उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह मय हमराह 55 घंटे के लॉकडाउन के अनुपालन में अमौली पानी टंकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ तस्कर इनोवा गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लेकर भगतुआ की तरफ से आ रहे है। यह अवैध अंग्रेजी शराब लॉकडाउन में ऊचे कीमत में वाराणसी शहर में बेची जायेगी। पुलिस टीम ने त्वरित गति से भगतुआ पहुँचकर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान भगतुआ की तरफ से एक इनोवा कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार रोककर तलाशी ली तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बसही असरफपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ निवासी चन्द्र प्रताप सिंह पुत्र आद्या सिंह, पहड़िया थाना लालपुर पाण्डेयपुर निवासी राजन कुमार गुप्ता पुत्र नन्दलाल गुप्ता बताया। वाहन की तलाशी लेने पर चार पेटी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in