वाराणसी: रंगरूट जवानों ने दीक्षान्त परेड में पीएसी सेनानायक को दिया मान प्रणाम
वाराणसी: रंगरूट जवानों ने दीक्षान्त परेड में पीएसी सेनानायक को दिया मान प्रणाम

वाराणसी: रंगरूट जवानों ने दीक्षान्त परेड में पीएसी सेनानायक को दिया मान प्रणाम

-परेड में प्रशिक्षण ले रहे 280 जवानों को सत्य निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी वाराणसी, 30 जुलाई (हि.स.)। 36 वीं वाहिनी आरटीसी (पीएसी) रामनगर में गुरूवार को प्रशिक्षण ले रहे 280 रंगरूट जवानों को दीक्षांत परेड में समाज के प्रति अच्छा व्यवहार, जागरूक होने व विभाग के प्रति सत्य निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। सेनानायक आईपीएस पंकज कुमार ने परेड की सलामी ली। कोरोना काल में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए जवानों ने परेड कमाण्डर के नेतृत्व में मान प्रणाम दिया। इस अवसर पर सेनानायक ने जवानों को अनुशासन, अच्छे स्वास्थ्य को ध्यान में रख नियमित कसरत की नसीहत दी और सत्य निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाया। सेनानायक ने जवानों को आर्शिवाद देकर अच्छे भविष्य के लिए बधाई भी दी। दीक्षान्त परेड में ही उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह, सैन्य सहायक अनिल कुमार ने रंगरूटों को अनुशासन पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in