वाराणसी: पचास फीसदी ऑड-इवन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था से व्यापारी नाराज, सौंपा ज्ञापन
वाराणसी: पचास फीसदी ऑड-इवन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था से व्यापारी नाराज, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी: पचास फीसदी ऑड-इवन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था से व्यापारी नाराज, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी, 13 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट काल में 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद वाराणसी में लागू पचास फीसद ऑड-इवन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में नाराजगी बढ़ रही है। इस व्यवस्था से बढ़ती परेशानी को देख सोमवार को अर्दली बाज़ार क्षेत्र के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के कार्यालय पहुंचा। जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में व्यापारियों ने एक पत्रक उनके प्रतिनिधि को सौंप ऑड-इवेन व्यवस्था को समाप्त कर सप्ताह में 5 दिन दुकानें खोलने देने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल व्यापारी नेता व्यापारी विनय सादेजा ने बताया कि कोरोना काल में दुकानों को खोलने को लेकर जिलाधिकारी के दिशा निर्देश से परेशानी हो रही है। नये गाइड लाइन में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान सप्ताह में सिर्फ पांच दिन खुलेगी। इसमें भी पचास फीसदी ऑड-इवन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था के साथ। इस व्यवस्था से पूरे माह में 20 दिन दुकानें खुलेगी। ऑड-इवेन व्यवस्था में व्यापारी सप्ताह में दो दिन ही दुकान खोल पायेगा। पूरे महीने में सिर्फ 08 दिन। ऐसे में सभी प्रकार के करों का भुगतान,दुकान और स्टाफ का खर्च कहां से व्यापारी निकालेंगे। सादेजा ने बताया कि ऑड-इवेन व्यवस्था में जिनकी दुकान सोमवार,बुधवार,शुक्रवार को खुलेंगी ऐसे दुकानदार तो 3 दिन दुकान खोलेगा, लेकिन जिनकी दुकानें मंगलवार और वृहस्पतिवार को खुलेंगी ऐसे व्यापारी हफ्ते में केवल 2 दिन ही दुकान खोल पायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in