वाराणसी: कोरोना संकट काल में नागपंचमी पर लगने वाला मेला और कुश्ती दंगल स्थगित
वाराणसी: कोरोना संकट काल में नागपंचमी पर लगने वाला मेला और कुश्ती दंगल स्थगित

वाराणसी: कोरोना संकट काल में नागपंचमी पर लगने वाला मेला और कुश्ती दंगल स्थगित

वाराणसी, 24 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट काल में इस बार नागपंचमी पर्व भी सादगी से घरों में मनाया जायेगा। सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि शनिवार को नागपंचमी है। कोरोना संकट काल में प्रदेश शासन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को लागू 55 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन के चलते पर्व लोग घरों में ही मनायेंगे। पर्व पर परम्परागत रूप से जैतपुरा स्थित नागकुंआ पर लगने वाला मेला और अन्य आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। प्राचीन नागकुंआ मंदिर समिति के गिरीश चंद्र जायसवाल ने उक्त जानकारी दी है। मेला स्थगित होने का बैनर भी मंदिर पर लगा दिया गया है। पर्व पर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा बड़ागणेश में होने वाला कुश्ती दंगल भी स्थगित कर दिया गया है। नागपंचमी पर्व पर प्रतिवर्ष होने वाले स्व. लल्लू पहलवान स्मृति विराट कुश्ती दंगल का कार्यक्रम कोरोना महामारी के चलते स्थगित हुआ है। अखाड़े के व्यवस्थापक कुंवर पहलवान ने सभी पहलवानों से अपील की है की इस बार सभी लोग अपने आप को सुरक्षित रखते हुये केवल पूजा पाठ करे। उन्होंने बताया कि पर्व पर पूजा पाठ के द्वारा बजरंगबली से यह कामना की जायेगी की जल्द से जल्द इस महामारी को समाप्त करें और सभी को सुरक्षित रखे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in