varanasi-tehsil-rajatlab-topped-the-entire-state-in-the-disposal-of-complaints
varanasi-tehsil-rajatlab-topped-the-entire-state-in-the-disposal-of-complaints

शिकायतों के निस्तारण में वाराणसी का तहसील राजातालाब पूरे प्रदेश में अव्वल

- ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर मिला पहला रैंक वाराणसी, 17 फरवरी (हि.स.)। ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर वाराणसी के तहसील राजातालाब को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष जनवरी माह की जारी की गयी रैंकिंग में यह स्थान प्राप्त हुआ है। इस बारे में बुधवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए ने पूरी जानकारी दी। उप जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतों के निस्तारण में माह जनवरी, 2021 में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मूल्यांकन किए जाने पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित करते हुए तहसील राजातालाब नंबर-1 (प्रथम स्थान) प्राप्त किया है। यह एक गौरवशाली व ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धि तहसील राजातालाब के लगन शील कर्मठ एवं मेहनती अधिकारियों कर्मचारियों के पूर्ण सहयोग से संभव हो पाया है। तहसील के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्होंने अपेक्षा जताई कि प्राप्त स्तर को भविष्य में कायम रखने में पूरा सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि उप जिलाधिकारी स्वयं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते रहते हैं। जनसुनवाई पोर्टल के कार्यों की स्वयं निगरानी करते हैं। इस उपलब्धि से तहसील के अफसर और कर्मचारी भी गदगद हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in