varanasi-sp-celebrates-dalit-diwali-on-ambedkar-jayanti
varanasi-sp-celebrates-dalit-diwali-on-ambedkar-jayanti

वाराणसी : आंबेडकर जयंती पर सपा ने मनाई दलित दिवाली

वाराणसी, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की 130वीं जयंती बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने दलित दीवाली के रूप में मनाई। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पूरे उत्साहपूर्वक दीये व मोमबत्ती जलाकर बाबा साहेब के विचारों को याद किया। नवापुरा औसानगंज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के पास दलित बस्ती में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाज के लोगों के साथ बाबा साहेब के चित्र के सामने और आसपास मोमबत्ती जलाई। इसमें महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, दारानगर के पार्षद मनोज यादव, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सतीश यादव, दीपक यादव आदि शामिल रहे। इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने भी दलित दीवाली मनाई। छात्रों ने बाबा साहेब के मूर्ति पर माल्र्यापण कर पूरे परिसर को रोशनी से सराबोर कर दिया। उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को ट्वीट कर कहा था कि भाजपा के राजनीतिक अमावस्या के काल में वो संविधान खतरे में है, जिससे बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को नई रोशनी दी थी। इसीलिए बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल को पार्टी उत्तर प्रदेश, देश व विदेश में 'दलित दीवाली' मनाने का आह्वान करती है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in