varanasi-silence-on-the-streets-in-weekend-lockdown-markets-remained-closed
varanasi-silence-on-the-streets-in-weekend-lockdown-markets-remained-closed

वाराणसी : सप्ताहांत लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा,बंद रहे बाजार

वाराणसी,18 अप्रैल (हि.स.)। बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सप्ताहांत दो दिवसीय लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रह। आवश्यक कार्यों से आ जा-रहे वाहनों के आवागमन से बीच-बीच में सड़कों पर पसरा सन्नाटा टूटता रहा। सुबह दिन चढ़ने के साथ पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ विभिन्न चौराहों पर आ-जा रहे वाहनों को रोक कर पूछताछ करते दिखे। अफसरों ने मास्क के बगैर सड़कों पर अनावश्यक घूमने वालों से पूछताछ कर फटकारनेे के बाद वापस उन्हें घर भेज दिया। कुछ लोगों का चालान भी किया गया। शहरी क्षेत्र से लेकर गांव तक दवा की दुकानें, पैथालॉजी, अस्पताल और पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रही। गंगा घाटों सहित शहर के प्रमुख चायपान की अड़िया भी विरान दिखी। शहर के घनी गलियों में लॉकडाउन का असर नही दिखा। दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर बैठे हुए थे। लोग भी बिना मास्क पहने अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए गलियों में घुमते देखे गये। लॉकडाउन के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सैकड़ों यात्री पूरे दिन कड़ी धूप में पैदल ही भूखे-प्यासे रेलवे स्टेशन आते-जाते रहे। लॉकडाउन में सुबह 10 बजे तक ठेलों पर सब्जियां और फल की लोगों ने खरीददारी की। पूर्वांह दस बजे के बाद सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। लहुराबीर चौराहा, लहुराबीर से मलदहिया, जगतगंज, चेतगंज और आसपास के अन्य इलाकों में बंदी के बावजूद अनावश्यक घूम रहे लोगों को पुलिस अफसरों ने वापस खदेड़ दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in