varanasi-record-432-corona-infected-in-one-day-two-killed
varanasi-record-432-corona-infected-in-one-day-two-killed

वाराणसी : एक दिन में मिले रिकार्ड 432 कोरोना संक्रमित, दो की मौत

वाराणसी, 05 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कोरोना बेकाबू हो चला है। कोरोना संक्रमण शहर में जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे अब लोगों में भी बेचैनी बढ़ने लगी है। सोमवार की शाम जनपद में 432 नये कोरोना संक्रमित मिले, जो इस वर्ष के एक दिन का नया रिकार्ड है। जिले में नये मरीजों को मिलाकर कुल पीड़ितों की संख्या 24158 हो गई है। कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार 52 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में अब तक कुल 22036 मरीजों ने जानलेवा वायरस को मात दे दिया है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1734 हो गई है। कोरोना से 388 मरीजों की जिले में मौत हो गई है। अप्रैल माह में कोरोना की गति देखकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर लगातार व्यवस्था कोे मजबूत बनाने के लिए जुटे हुए है। बीते रविवार को भी जिले में 394 मरीज मिले थे। इसमें दो मरीजों की मौत हुई थी। इस वर्ष के पहले दो महीने जनवरी और फरवरी में एक दिन में दहाई मरीज से अधिक नहीं मिल रहे थे, लेकिन मार्च के आखिरी दौर में कोरोना ने जो रफ्तार पकड़ी वह लोगों को परेशानी में डाल दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in