varanasi-nominations-begin-in-three-tier-panchayat-elections-block-headquarters-gulzar
varanasi-nominations-begin-in-three-tier-panchayat-elections-block-headquarters-gulzar

वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रकिया शुरू, ब्लाक मुख्यालय गुलजार

- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही नामांकन प्रक्रिया, गुरुवार को भी होगा नामांकन वाराणसी, 07 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बुधवार से ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 08 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए जिले के आठों ब्लाक मुख्यालयों पर और जिला पंचायत सदस्य के लिए अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। आठों ब्लॉकों पर नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही है। वहीं, गुरूवार को भी नामांकन होगा। उम्मीदवार अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ सुबह से ही ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचने लगे। नामांकन स्थल से पहले ही समर्थक रूक जा रहे थे। उम्मीदवार और उनके प्रस्तावकों को ही अंदर जाने दिया जा रहा था। बिना मास्क के किसी को भी नामांकन परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के पर्चा दाखिले के लिए आठों ब्लॉकों पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सभी ब्लॉक व एलटी कॉलेज पर कोविड-19 हेल्पडेस्क बनाई गई है, एएनएम व आशा कार्यकत्री तैनात हैं। बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया शाम 05 बजे तक चलेगी। वहीं, नामांकन 08 अप्रैल को भी होगा। पर्चों की जांच 09 व 10 अप्रैल को तय है। उम्मीदवार 11 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। दोपहर 03 बजे के बाद उन्हें चुनाव चिहृन का आवंटन होगा। मतदान 19 अप्रैल को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक होगा। मतगणना 02 मई को सुबह 08 बजे से ब्लाकों पर शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in