varanasi-history-sheeter-forced-school-girl-forced
varanasi-history-sheeter-forced-school-girl-forced

वाराणसी : स्कूल जा रही छात्रा की हिस्ट्रीशीटर ने जबरन भरी मांग

-बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा, किया पुलिस के हवाले वाराणसी,18 फरवरी (हि.स.)। लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दूमंडी में गुरूवार को सरे राह एक हिस्ट्रीशीटर ने स्कूल जा रही छात्रा को पकड़ कर जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा की सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गये। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि छात्रा पूर्वाह में अपने विद्यालय पैदल ही जा रही थी। इसी दौरान जद्दूमंडी का बदमाश लक्सा थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने अचानक रास्ते में लड़की को रोक लिया। लड़की जब तक कुछ समझ पाती बदमाश ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। छात्रा के चीखने चिल्लाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बदमाश को पकड़ कर जमकर पीटा और लक्सा पुलिस के हवाले कर दिया। डरी सहमी छात्रा को देख पुलिस कर्मियों ने उसका साहस बढ़ाया। इस दौरान छात्रा ने बताया कि बदमाश उसे आये दिन परेशान करता था। लेकिन उसने ध्यान नही दिया। आज बदमाश ने सारी सीमा पार कर दी। सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया सोनू आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर पांच मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। उधर, पीडित छात्रा के मां ने बदमाश के खिलाफ तहरीर दी। हिस्ट्रीशीटर सोनू के खिलाफ धारा 294, 354घ, 506 और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत लक्सा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in