varanasi-foundation-stone-of-seven-projects-under-chief-minister-tourism-promotion-scheme-in-the-district
varanasi-foundation-stone-of-seven-projects-under-chief-minister-tourism-promotion-scheme-in-the-district

वाराणसी: मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में सात परियोजनाओं का जिले में शिलान्यास

-सात विधायकों और उनके प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किया विकास पुस्तिका का विमोचन वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर शनिवार को जिले में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में कुल 07 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से प्रदेश की 373 विधानसभाओं में 180 करोड़ रुपये की लागत की मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास कर विकास कार्यों को रफ्तार दी। इसमें वाराणसी के सात विधानसभा क्षेत्रों में 50-50 लाख रुपये की लागत से एक-एक परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। मुख्यमंत्री के कार्यकम का सजीव प्रसारण जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में किया गया। सर्किट हाउस में शहर उत्तरी के विधायक और राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखने के बाद कई कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में 50 लाख रुपये की लागत से चंद्रिका माता मंदिर के सुदृढ़ीकरण, वाराणसी क्लब से आशापुर चौराहे तक 3.37 किलोमीटर लम्बाई के मार्ग का 3.89 करोड़ रुपये से विशेष मरम्मत कार्य, पांडेयपुर चौराहे से आजमगढ़ रिंग रोड तक 3.35 किलोमीटर में 1.82 करोड़ रुपये से विशेष मरम्मत कार्य तथा बघवानाला से ढेलवरिया को जोड़ने के लिए वरुणा पर 40 लाख रुपये से पांटून पुल निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री अनिल राजभर, कैंट में विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रोहनियां में विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा पिंडरा में विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र शिवपुर में जाल्हूपूर स्थित कच्चा बाबा मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर, विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा में दुर्गा माता मंदिर रमईपुर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधानसभा क्षेत्र कैंट में संत कबीर प्रकट स्थल लहरतारा पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी में ग्राम शहंशाहपुर चौखंभा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि वंशराज सिंह एवं उपजिलाधिकारी राजातालाब तथा विधानसभा क्षेत्र वाराणसी दक्षिणी में कोनिया स्थित माताबरी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में काशीनाथ अकेला ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित अपने-अपने विधानसभा की विकास पुस्तिका का विमोचन किया। बताते चलें कि सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका में चार साल में प्रदेश स्तर पर किए कार्यों, जनपद वाराणसी में गत चार वर्षों में हुए उल्लेखनीय कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र में हुए सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल निधि तथा त्वरित विकास योजना में हुए अरबों रुपए के कार्यों का वर्णन किया गया है। पुस्तिका सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर किए कार्यों, जनपद वाराणसी में गत चार वर्षों में हुए उल्लेखनीय कार्य तथा विधानसभा उत्तरी में हुए सांसद निधि, विधायक निधि, पूर्वांचल निधि तथा त्वरित विकास योजना में हुए कार्यों का वर्णन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in