वाराणसी : स्वदेशी स्वावलंबन अभियान को धार देने के लिए लंका क्षेत्र में चला डिजिटल हस्ताक्षर अभियान
वाराणसी : स्वदेशी स्वावलंबन अभियान को धार देने के लिए लंका क्षेत्र में चला डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

वाराणसी : स्वदेशी स्वावलंबन अभियान को धार देने के लिए लंका क्षेत्र में चला डिजिटल हस्ताक्षर अभियान

वाराणसी, 10 जुलाई (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच ने देशी स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। शुक्रवार अपरान्ह अभियान के जिला समन्वयक अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में लंका स्थित खादिम्स शोरुम से डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का आगाज हुआ। बारिश के बावजूद अभियान में लोगों को डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से जोड़ा गया। इस अभियान के प्रति लोगों में उत्साह भी दिखा। अभियान की सदस्य कविता मालवीय ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों में स्वदेशी के भाव का जागरण करना है। जिससे लोग स्वदेशी नीतिओं के प्रति देश में सकरात्मक वातावरण बनाये। लोग इच्छा से स्थानीय और स्वदेशी उत्पाद खरीदें। चाइनीज़ सामानों का बहिष्कार करें। उन्होंने बताया कि भारत के लिए आत्मनिर्भरता का अर्थ केवल ‘स्वदेशी’ ही है। स्वदेशी उद्योग का कायाकल्प करके स्वावलंबन को प्राप्त किया जा सकता है। इस राष्ट्रव्यापी डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक ने मदुरई, तमिलनाडु से किया है। डिजिटल हस्ताक्षर अभियान सोशल मीडिया के व्हाटसप्प, फेसबुक, ट्विटर, इन्सटाग्राम आदि के माध्यम से चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in