varanasi-crowd-thronged-liquor-shops-as-soon-as-the-high-court39s-lockdown-order-went-viral
varanasi-crowd-thronged-liquor-shops-as-soon-as-the-high-court39s-lockdown-order-went-viral

वाराणसी: हाईकोर्ट का लॉकडाउन आदेश वायरल होते ही शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़

-लोगों का मदिरा प्रेम देख सोशल मीडिया में एक यूजर ने इन्हें "इकोनॉमी वॉरियर्स" कहा वाराणसी, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को प्रदेश के पांच सबसे प्रभावित जिलों में लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। इस आदेश के आने के कुछ देर बाद ही प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी। इसके बावजूद बाजारों में लॉकडाउन को लेकर हड़कम्प मचा रहा। इलाहाबाद के हाइकोर्ट का आदेश सोशल मीडिया में वायरल होते ही लॉकडाउन की आशंका से जहां लोग जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। वहीं, मदिरा प्रेमियों की भीड़ भी शराब की खरीददारी के लिए दुकानों पर जुट गई। देखते ही देखते शराब खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लग गई। शराब खरीदने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाते रहे। उनका कहना था कि अगर लॉकडाउन लगा तो उन्हें शराब पीने के लिए नहीं मिलेगी। देशी शराब के ठेकों पर भी यहीं नजारा रहा। ये दृश्य देख कर लोगों को पिछले साल की याद आ गई। कोरोना काल में छूट मिलते ही जब दुकानों पर लम्बी-लम्बी लाइन लग गई। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया में चुटकी भी लेते रहे। एक यूजर ने इन्हें "इकोनॉमी वॉरियर्स" कह दिया। उसका तर्क था कि ये लोग अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। अन्य यूजरों ने तंज कसते हुए कहा कि नवरात्र में लोग शराब पीने से परहेज करते है। लेकिन इन्ही लोगों के कंट्रीब्यूशन से मिली धनराशि से प्रदेश सरकार कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलिंडर, आक्सीजन आदि की व्यवस्था भी कराएगी। ये लोग समाज के वह जागरूक लोग हैं जो इस कोरोना काल में भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in