वाराणसी : कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या देख एसएसपी संजीदा, रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्था
वाराणसी : कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या देख एसएसपी संजीदा, रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्था

वाराणसी : कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या देख एसएसपी संजीदा, रोकथाम के लिए व्यापक व्यवस्था

वाराणसी,19 जुलाई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मियों की बढ़ती संख्या देख एसएसपी अमित पाठक संजीदा है। पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए रविवार की शाम एसएसपी के निर्देश पर कोरोना से बचाव संबंधी पॉकेट कार्ड छपवाकर वितरित किया गया। साथ ही जिले के सभी थानों के कार्यालयों में पोस्टर भी चस्पा किया गया । संकट काल में सचेतक-दल बना कर पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाव के उपायों के बारें में उनके ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर अब बताया जायेगा। पुलिस लाईन से एक गाड़ी जो सुरक्षा संबंधी सामग्री ग्लब्स, फेस शील्ड, हैण्ड सैनिटाइजर, साबुन, पॉलीकार्बोनेट शील्ड को लेकर प्रतिदिन फील्ड में ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर आवश्कतानुसार पुलिस कर्मियों के बीच मॉस्क, ग्लब्स, फेस शील्ड, हैण्ड सैनिटाइजर, साबुन, पॉलीकार्बोनेट शील्ड वितरित की जायेगी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस के वाहनों एवं पुलिस लाईन में कोविड-19 से बचाव संबंधी प्री-रिकार्डिंग मैसेज लगातार चलाया जायेगा। बीच-बीच में पी0ए0 सिस्टम से एनाउसमेंट भी कराया जायेगा। पुलिस कर्मियों के बचाव के लिए की गई व्यवस्था कोरोना के गहराते संकट के बीच पुलिस लाईन को सील करते हुए आम लोगों के अनावश्यक आवागमन पर तत्काल रोक लगाया गया है। पुलिस लाईन परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। -पुलिस लाइन के अंदर सब्जी, राशन एवं दूध की दुकान खुलवा दी गयी है। जिससे किसी भी पुलिसकर्मी के परिवारीजनों को अनावश्यक लाइन के बाहर जाने की जरूरत न पड़े। -108 एम्बुलेंस की लोकेशन पुलिस लाइन के गेट के पास रखा गया है। -प्रत्येक थाने पर कोविड हेल्प केयर सेण्टर बनाया गया है। इन सेण्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को उपकरण के प्रयोग के लिए प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। -एकांतवास में प्रवास व इलाज करा रहे पुलिस कर्मियों से रोज वार्ता करने के लिए कॉल सेण्टर बनाते हुए एक टीम का गठन किया गया है। इसका रजिस्टर मेनटेन करते हुए उनकी समस्याओं को व्यवस्थित तरीके से नोट कराया जा रहा है । -कोरोना सेल में विस्तार से अभिलेखीकरण किया जा रहा है । अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समयबद्ध कार्यवाही करायी जा रही है। -प्रत्येक थानों के लिए पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर मशीन, थर्मल स्कैनर, सेंशर वाला सेनेटाईजर डिस्पेंशर, पल्स ऑक्सीमीटर, ग्लब्स, फेस शील्ड, सेनेटाईजर, मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइड, हेड कवर, साबुन, पीपीई किट, स्पिरिट आदि का क्रय किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in