varanasi-corona-infection-has-not-stopped-spreading-452-new-infected-found
varanasi-corona-infection-has-not-stopped-spreading-452-new-infected-found

वाराणसी: कोरोना संक्रमण का फैलाव थम नहीं रहा, 452 नये संक्रमित मिले

बीएचयू परिसर में संक्रमण का दायरा बढ़ने से विवि प्रशासन सजग, कोरोना प्रोटोकाल के सख्ती से पालन कराने का निर्देश वाराणसी, 10 अप्रैल (हि.स.)। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही। शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक ही जिले में 452 नये कोरोना संक्रमित मिल गये। इन नये मरीजों को मिलाकर जनपद में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 27497 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 22244 संक्रमित लोगों ने स्वस्थ होकर जानलेवा बीमारी को मात दे दी है। कुल 397 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अपनी जान गवां चुके है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार 4856 लोग इस समय सक्रिय मरीज है। संक्रमण के दायरे में आम लोगों के साथ चिकित्सक और अफसर भी आ रहे है। कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने पर भी कुछ लोगों के संक्रमित होने पर लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। अप्रैल माह में कोरोना के उफान को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी गंभीर है। मौसम में भी लगातार बदलाव से लोगों को सेहत संबंधी दुश्वारियां परेशान कर रही हैं। उस पर कोरोना का कहर लोगों को चिंता में डाल दिया है। सुरक्षित माने जाने वाले बीएचयू परिसर में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में वृद्धि से विश्वविद्यालय प्रशासन केन्द्रीय और विभागीय कार्यालयों, छात्रावासों व आवासीय परिसरों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सतर्क होकर सख्ती से कोरोना प्रोटोकाल के पालन पर जोर दिया है। विवि प्रशासन शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दे रहा है। अगर किसी भी विद्यार्थी को कोविड जैसे लक्षण आते हैं तो उसे संबंधित छात्रावास के वार्डेन के जरिये सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के कमरा न. 103 में जांच कराकर छात्रावास में चिन्हित कमरे में स्वयं को आईसोलेट करना होगा। किसी विद्यार्थी की कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़ीटिव आती है तो उसे तत्काल अपने छात्रावास के वॉर्डन एवं छात्र स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना होगा। जिससे उसे दवाएं बताई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in