varanasi-after-11-months-the-upper-primary-school-school-premises-collapsed
varanasi-after-11-months-the-upper-primary-school-school-premises-collapsed

वाराणसी : 11 माह बाद खुले उच्च प्राइमरी स्कूल, विद्यालय परिसरों का सन्नाटा टूटा

-कोविड प्रोटोकाल और तय गाइड लाइन के अनुरूप पठन-पाठन शुरू -अभिभावक, विद्यार्थी और अध्यापक भी उत्साहित वाराणसी, 10 फरवरी (हि.स.)। कोविड काल में लगभग 11 माह तक बंद रहे जूनियर हाई स्कूल (उच्च प्राइमरी) तक के विद्यालय प्रदेश सरकार के निर्देश पर बुधवार से खुल गये। विद्यालयों के खुलते ही विद्यार्थियों के धमाचौकड़ी से परिसर का सन्नाटा भी टूट गया। कक्षाओं मेंं पठन-पाठन शुरू कराने से पहले प्रबंधन और प्रधानाचार्य के निर्देश पर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुरूप विद्यार्थियों का थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद हाथों को सैनिटाइज कर ही कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। विद्यार्थी भी कोविड प्रोटोकाल का पालन कर मुंह पर मास्क लगाये रहे। कक्षाओं में भी उन्हें दूरी बनाकर बैठाया गया। कोरोना काल में विद्यालय सप्ताह में छह दिन खुलेंगे। लेकिन विद्यार्थियों को नियमानुसार रोटेशन में दो दिन ही बुलाया जाएगा। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका विद्यालय में शासन की गाइडलाइन के अनुसार कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश देने के पहले थर्मल स्कैनिंग के बाद उनके हाथों को सैनिटाइज किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी। प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका तिवारी ने बताया कि पूरे कक्षाओं की साफ-सफाई के बाद सेनेटाइज़ कराया गया । क्लास रूम के बाहर ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन भी लगायी गयी है। छात्राएं स्वयं अपने हाथों को सेनेटाइज़ कर ही कक्षाओं में जा रही है। बताते चले, कोरोना संकट के कारण विद्यालय पिछले वर्ष के फरवरी माह से ही बंद चल रहे थे। कोविड-19 के संक्रमण की हालात की समीक्षा के बाद प्रदेश शासन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उच्च प्राइमरी (कक्षा 06 से 08 तक) स्कूलों को 10 फरवरी से तथा प्राइमरी (कक्षा 01 से 05 तक) स्कूलों को 01 मार्च से खोलने का निर्णय लिया। विद्यालय प्रबंधन को प्रदेश शासन के निर्देश और तय गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल खोलने की अनुमति मिली। अभिभावक, विद्यार्थी और अध्यापक भी पठन-पाठन को लेकर पहले दिन ही काफी उत्साहित दिखे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in