varanasi-250-elderly-people-received-kovid-19-vaccine-in-phase-iii
varanasi-250-elderly-people-received-kovid-19-vaccine-in-phase-iii

वाराणसी: तीसरे चरण में 250 बुजुर्गों को लगा कोविड-19 का टीका

वाराणसी, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार को 250 बुजुर्गों को टीका लगाया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में चल रहे अभियान में तीसरे चरण में लक्ष्य के सापेक्ष 83 फीसदी टीकाकरण हुआ। टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी व दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर के कोविड टीकाकरण के बाद अब तीसरे चरण की शुरुआत हो गयी है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन तीन केन्द्रों पर 300 लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 250 (83 फीसदी) लोगों को टीकाकरण किया गया। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि आगे आयें और टीका लगवाएं। टीका भी और बचाव भी’ यही मूलमंत्र है कोविड-19 पर विजय पाने का। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुये पहचान पत्र देखकर उनको टीका लगाया जा रहा है। लाभार्थी खुद भी कोविन पोर्टल एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के कुछ ही दिनों बाद लाभार्थी द्वारा पंजीकृत मोबाइल पर उनके टीकाकरण से संबन्धित सूचना दी जाएगी। पहला टीके के पश्चात दूसरे टीके की तिथि व स्थल की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर एक दिन पूर्व ही दे दी जायेगी। रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण के समय लाभार्थियों को अपने साथ टीकाकरण केंद्र पर अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in