vanvasi-brothers-handed-over-dedication-fund-to-ram-temple-construction
vanvasi-brothers-handed-over-dedication-fund-to-ram-temple-construction

राममंदिर निर्माण को वनवासी बंधुओं ने सौंपी समर्पण निधि

- महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान का त्रिदिवसीय समारोह सम्पन्न चंदौली/वाराणसी, 21 फरवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) द्वारा संचालित महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान के 26वें वार्षिक त्रिदिवसीय समारोह के समापन अवसर पर रविवार को वनवासी बंधुओं ने राममंदिर निर्माण को वनवासी बंधुओं ने अपनी निधि समर्पण की। जनपद चंदौली के देवखत नौगढ़ स्थित संस्थान के वार्षिकोत्सव एवं त्रिदिवसीय बसंत मेला में छात्रावासी बालकों ने शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पूर्व काशी रविदास मंदिर के महंत आचार्य भारतभूषण महाराज, चकिया विधायक शारदा प्रसाद और विहिप के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी ने बसंत मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में रंगोली, कुश्ती, वाद-विवाद, लोकगीत, निबन्ध प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, विशिष्ट अतिथि आनंद प्रकाश हरबोला (अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख) शामिल हुए। अध्यक्षता उद्यमी धनपत राज भंसाली ने की। कार्यक्रम में प्रो कमलाकर त्रिपाठी, राधेश्याम द्विवेदी, अनिल नारायण किंजवडेकर, के वेंकटरमन आदि की उपस्थिति रही। वार्षिकोत्सव में 3000 वन-बंधुओं के साथ स्वयंसेवकों ने सहभोज का आयोजन किया। वहीं, 700 वनवासियों को कंबल प्रदान किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in