vaccines-will-be-installed-at-five-urban-primary-health-centers-in-the-district
vaccines-will-be-installed-at-five-urban-primary-health-centers-in-the-district

जनपद के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाए जाएंगे टीके

- सप्ताह में जिला अस्पतालों में 06 दिन और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 03 दिन होगा कोविड - टीकाकारण,टीकाकरण को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लाभार्थी झांसी, 03 मार्च (हि.स.)। अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण होगा। इसके लिए जनपद के पांच शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को चयनित किया गया है, जहां सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण किया जाएगा। इसी के साथ जनपद के जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में सप्ताह के 06 दिन टीकाकरण किया जाएगा। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन कर सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षकों को केंद्र पर टीकाकरण कराने के बारें में जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जी के निगम ने बताया कि जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सहित जनपद के पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र- पुलिया नंबर-09, राजघाट, सिद्धेश्वर, इमलीपुरा, सीपरी बाजार पर सप्ताह के तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने बताया कि अब लाभार्थी घर बैठे ही अयोग्य सेतु की वेवसाइड पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का ही पंजीकरण हो सकता है। सरकारी केन्द्रों पर टीकाकरण नि:शुल्क लगाया जाएगा, वहीं आयुष्मान योजना से आच्छादित प्राइवेट अस्पतालों पर टीकाकरण कराया जा सकता है, जहां इसकी कीमत 250 रुपये प्रति डोज है। इस दौरान वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर गौरव ने कोविन एप के संचालन के बारें में सभी को जानकारी भी दी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र, महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और वैक्सीनेटर मौजूद रहे। छूटे हुये स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंट-लाइन वर्कर भी करा सकते हैं टीकाकरण 60 साल से ऊपर और 45 वर्ष से ऊपर के को-मोर्बिड लाभार्थियों के साथ जो भी कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाये हैं, वह भी इन केन्द्रों पर निश्चित दिवस पर जाकर टीकाकरण करा सकते है। टीकाकरण को यह दस्तावेज होना जरूरी पंजीकरण के लिए 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई भी फोटो आईडी लगाना अनिवार्य है, वहीं 45 से 59 साल उम्र के को-मोर्बिड लाभार्थी को पहचान पत्र के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा लिखित पत्र भी लगाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in