Vaccine center to be ready in 10 days in Banda, 6300 health workers to be vaccinated first
Vaccine center to be ready in 10 days in Banda, 6300 health workers to be vaccinated first

बांदा में 10 दिन में तैयार होगा वैक्सीन सेंटर, 6300 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा टीका

बांदा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर जुटी हुई है।इसी कड़ी में जनपद बांदा में वैक्सीन सेंटर बनाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य 7 जनवरी 2021 को पूरा हो जाएगा और पहले चरण में 6300 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी जनपद बांदा अनुराग श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन डी शर्मा ने उस समय दी। जब प्रमुख सचिव निर्माणाधीन कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि बांदा में वैक्सीन सेंटर का निर्माण 24 नवंबर 2020 को टेंडर के उपरांत शुरू करा दिया गया था। इसकी निर्माण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तय की गई थी, परंतु अभी इसमें कुछ काम शेष होने के कारण अब यह सेंटर 7 जनवरी 2020 तक पूर्ण हो जाएगा। इसकी कुल लागत 11.20लाख रुपये है। सीएमओ ने यह भी बताया कि इसमें 17 दिसंबर को लेंटर डाला गया है। इस पर प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि लेंटर की शटरिंग खोलने के पूर्व किसी इंजीनियर से दिखाने के उपरांत ही शटरिंग खोली जाए। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीन सेंटर बन जाने के बाद जब वैक्सीन आएगी तो सबसे पहले प्रथम चरण में 6300 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी और द्वितीय चरण में लगभग 12 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in