vaccination-of-sputnik-v-will-be-done-in-medanta-hospital-from-saturday
vaccination-of-sputnik-v-will-be-done-in-medanta-hospital-from-saturday

मेदांता अस्पताल में शनिवार से होगा स्पुतनिक-वी का वैक्सीनेशन

लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। कोविड संक्रमण के दौरान पूरी सक्रियता के साथ कोरोना के मरीजों का इलाज करने और फिर वैक्सीनेशन शुरू होने पर, इस प्रक्रिया में भी अग्रणी भूमिका अदा करने वाला मेदांता अस्पताल, शनिवार को 26 जून से स्पुतनिक-वी वैक्सीन का विकल्प भी उपलब्ध करा रहा है। कोविड की दूसरी लहर में मेदांता लखनऊ ने भारी संख्या में मरीजों का इलाज किया और सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रमुखता से अपना दायित्व निभाया। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता अपस्ताल ने कोविड के इलाज और फिर इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान में पूरी सक्रियता के साथ अपनी अग्रणी भूमिका अदा की है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कोविड टीकाकरण अभियान में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में आम जनता के लिए कोवीशील्ड के साथ-साथ स्पुतनिक-वी, वैक्सीन भी उपलब्ध है। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। डॉ कपूर ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आम नागरिक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर मेदांता हॉस्पिटल का विकल्प चुन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने आप को या परिवार के सदस्य का वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। यह सुविधा सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ में उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in