उप्र में 5,731 हाॅटस्पाॅट में 19,163 कोरोना पाॅजीटिव मरीज
उप्र में 5,731 हाॅटस्पाॅट में 19,163 कोरोना पाॅजीटिव मरीज

उप्र में 5,731 हाॅटस्पाॅट में 19,163 कोरोना पाॅजीटिव मरीज

लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,529 नए मामले सामने आने के कारण हॉटस्पॉट की संख्या में और इजाफा हुआ है। अब यह 06 हजार के करीब पहुंच गई है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के 5,731 हाॅटस्पाॅट के 969 थानान्तर्गत 10,72,705 मकानों के 63,52,965 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव लोगों की संख्या 19,163 है। वहीं इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 14,451 है। गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,39,028 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,03,771 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,02,63,076 वाहनों की सघन चेकिंग में 64,617 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 50,85,35,462 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1925 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 09 व फेसबुक के 01 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग की सूचना के अनुसार निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.20 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.91 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.74 लाख निराश्रित व्यक्तियों को एक-एक हजार रुपये के आधार पर कुल 33.85 लाख लोगों को 338.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। निर्माण कार्यों से जुडे़ 16.89 लाख श्रमिकों को द्वितीय किश्त का भी भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संबंध में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त काॅल्स का निस्तारण किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in