उप्र के 18 जिलों में डीलर प्वाइंट पर जल्द शुरू होगा व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण
उप्र के 18 जिलों में डीलर प्वाइंट पर जल्द शुरू होगा व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण

उप्र के 18 जिलों में डीलर प्वाइंट पर जल्द शुरू होगा व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण

लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ के बाद प्रदेश के 18 अन्य जिलों में अब डीलर प्वाइंट से व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए डीलर और आरटीओ कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अपर परिवहन आयुक्त-आईटी विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी लखनऊ में प्रयोग सफल होने के बाद अब प्रदेश के 18 अन्य जिलों में डीलर प्वाइंट से व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण करने की तैयारी चल रही है। इन जनपदों में अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, बांदा, सहारनपुर, गाजियाबाद, आगरा, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, गोण्डा, बरेली, बिजनौर, अलीगढ़, मीरजापुर और वाराणसी शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी जिलों के दो-दो डीलरों को एनआईसी की टीम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया है। अब संभागीय परिवहन कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हो गया है। अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि अब तक डीलर प्वाइंट पर सिफ घरेलू वाहनों का पंजीकरण होता है। लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डीलर प्वाइंट से व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण पूरी तरह से सफल रहा है। इस नई व्यवस्था से लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में वाहन मालिकों की भीड़ घटी में है। 18 अन्य जिलों में डीलर प्वाइंट से व्यावसायिक वाहनों का पंजीकरण शुरू होने से लोगों को आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in