उत्तर प्रदेश शासन के पर्यवेक्षक ने गली -गली घूमकर किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश शासन के पर्यवेक्षक ने गली -गली घूमकर किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश शासन के पर्यवेक्षक ने गली -गली घूमकर किया निरीक्षण

-मौसमी बीमारियो से निपटने को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गाजियाबाद, 11 जुलाई (हि.स. )। जिले में संचारी रोग नियंत्रण ,स्वच्छता अभियान ,जल भराव फोगिंग की व्यवस्था आदि का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक व राज्य विधुत उत्पादन निगम के निदेशक डा. सेन्थियल पाण्डियन सी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया और जहां पर खामिया नजर आयी वहां आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये। इस मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के आयुक्त डा. दिनेश चन्द सिंह और नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर सिटी जोन के वार्ड संख्या 8,9 ,17 एवं 96 तथा वसुन्धरा जोन के वार्ड संख्या 61 के इलाके में चल रहे विभिन्न विकास व मौसमी बीमारियो से निपटने के लिए किये गये उपायो को भी नजदीक से परखा गया। कई जगह नालो से निकाली गयी सिल्ट को उठाने के निर्देश भी दिये गये । नगर आयुक्त ने पर्यवेक्षक को अवगत कराया कि सिल्ट अभी गीली है इसलिए उसे उठाने के लिए उसके सूखने का इंतजार किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने लाॅकडाउन में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के बारे में भी सेन्थियल पाण्डियन सी को अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली ....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in