उत्तर प्रदेश पुलिस के  आरक्षी सीख रहे  अमेरिकन पुलिसिंग कार्यशैली के गुर
उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी सीख रहे अमेरिकन पुलिसिंग कार्यशैली के गुर

उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी सीख रहे अमेरिकन पुलिसिंग कार्यशैली के गुर

गाजियाबाद, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पु लिस में चयनित हुए 199 आरक्षी गाजियाबाद पुलिस लाइन में अमेरिकन पुलिसिंग कार्यशैली के गुर सीख रहे हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी गुरुवार को यहां निरीक्षण करने पहुंचे। उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए 199 आरक्षियों का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण यहां पुलिस लाइन में इन दिनों चल रहा है। शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा इन सभी आरक्षियो को यह भी सिखाया जा रहा है कि समाज के नागरिकों के साथ उन्हें कैसे व्यवहार करना है जिससे नागरिक और पुलिस के बीच समरसता का भाव बना रहे । खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण शिविर में अमेरिकन पुलिसिंग की कार्य शैली के बारे में भी प्रशिक्षक टिप्स दे रहे हैं कि हार्डकोर क्रिमनलस किस तरह निपटा जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आज प्र्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण किया , और आरक्षियो को अपराधियों से निपटने और आम जनता के साथ सेवाभाव के साथ काम करने का गुरू मंत्र भी दिया। एसएसपी ने इस मौके पर कहा कि खाकी पुलिस वर्दी का मतलब यह नही है कि आम जनता में इसका भय नजर आये,बल्कि आम जनता में यह विश्वास जगाना है कि पुलिस अपराध के दमन के लिए, और आम जनता की सहायता के लिए है। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in