use-of-organic-and-chemical-fertilizers-will-increase-production-agriculture-director
use-of-organic-and-chemical-fertilizers-will-increase-production-agriculture-director

जैविक एवं रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें तो बढ़ेगा उत्पादन : कृषि निदेशक

कृषि गोष्ठी के माध्यम से किसानों को दिए खेती करने के टिप्स मीरजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा कठेरवा में कृषि गोष्ठी आयोजित की गई। संयुक्त कृषि निदेशक (मृदा शोध एवम सर्वेक्षण) कृषि निदेशालय सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुतियों के अनुसार जैविक एवं रासायनिक उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करें तो उत्पादन उत्पादकता, मृदा स्वास्थ्य, मृदा उर्वरता तथा कृषक आय में वृद्धि होगी। संयुक्त कृषि निदेशक विंध्याचल मंडल एके सिंह ने कहा कि जैविक विधि से खेती कर मिट्टी की सेहत बनाए रखते हुए अधिक पैदावार प्राप्त हो सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के कृषि वैज्ञानिक श्रीराम सिंह ने टिकाऊ खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक (मृदा परीक्षण/कल्चर) महेंद्र सिंह ने कृषक प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के तहत 15 विजेता कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मृदा वैज्ञानिक डाॅ. एसएन सिंह, गौतम सिंह, जय प्रकाश,संदीप, राजेश, सुरेंद्र, कृष्ण कुमार सिंह, सुमन सिंह, उषा सिंह आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in