uproar-over-the-withdrawal-of-the-cases-filed-against-the-leaders-in-the-up-legislative-assembly
uproar-over-the-withdrawal-of-the-cases-filed-against-the-leaders-in-the-up-legislative-assembly

उप्र विधानसभा में नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने के मुद्दे पर हंगामा

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। इस पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप लगाया। विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान मंत्री बृजेश पाठक ने सदन को बताया कि वर्ष 2017 से अबतक राज्य सरकार ने नेताओं खिलाफ दर्ज 670 मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। इस पर सपा के सदस्यों ने मुकदमा वापस लेने की संख्या दलवार बताने की मांग की, तो मंत्री ने ऐसा करने में असमर्थता जताई। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा शुरू कर दिया तो ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर आतंकवादियों के समर्थक होने का आरोप लगाया। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष को समझाना चाहा कि सरकार ने जनहित में सभी पार्टियों के नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं, लेकिन सपा सदस्य इस पर भी शांत नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चैधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने दंगे में शामिल आरोपितों के नाम वापस लिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in