uproar-over-the-path-of-the-colony-people-broke-the-wall
uproar-over-the-path-of-the-colony-people-broke-the-wall

कॉलोनी के रास्ते को लेकर हंगामा, लोगों ने तोड़ी दीवार

मेरठ, 27 मार्च (हि.स.)। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित सूर्योदय विहार अंसल कॉलोनी का संपर्क मार्ग कब्जाए जाने को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने बिल्डर पर रास्ता कब्जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की मौजूदगी में ही बिल्डर द्वारा बनवाई दीवार को तोड़ डाला। कॉलोनी सोसायटी के पदाधिकारियों ने एमडीए और प्रशासनिक अधिकारियों पर इस मामले में सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। सूर्योदय विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव उमेश सिंघल ने बताया कि वर्ष 1990 में अंसल ग्रुप द्वारा इस कॉलोनी का निर्माण किया गया था। एमडीए से स्वीकृत कराए गए कॉलोनी के मानचित्र में 12 फुट का रास्ता अंकित है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिनों पहले कॉलोनी के बाहर स्थित ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। जिसका बैनामा वह अपने नाम होने का दावा कर रहे हैं। उमेश सिंघल ने आरोप लगाया कि बिल्डर के आदमियों ने सूर्योदय विहार को जाने वाले 12 मीटर के रास्ते की तीन मीटर सड़क अपने हिस्से में बताते हुए जबरन बाउंड्री करा दी। इस मामले में कॉलोनी की सोसाइटी ने एमडीए से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को कॉलोनी के लोगों ने हंगामा करते हुए साइट पर काम कर रहे बिल्डर के मजदूरों को दौड़ा लिया। इसके साथ निर्माणाधीन बाउंड्री को तोड़ डाला। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्षेत्रवासियों ने बिल्डर पर सरकारी जमीन और अपने रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in