Uproar over students working in school, students demonstrating
Uproar over students working in school, students demonstrating

स्कूल में छात्राओं से काम कराने पर हंगामा, छात्रों का प्रदर्शन

मेरठ, 09 जनवरी (हि.स.)। हापुड़ रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं से काम कराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को छात्र नेताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने काॅलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था। लगभग एक मिनट के इस वीडियो में हापुड़ रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं कॉलेज परिसर में स्कूल ड्रेस पहने ईंटों को उठाती नजर आ रही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक फतेह चंद ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जबकि छात्र नेताओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्र नेता सम्राट मलिक और जुबेर अंसारी के साथ छात्रों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने डीएम के नाम सौंपे ज्ञापन में स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित किए जाने की मांग की। छात्रों ने स्कूल परिसर में छात्राओं से मजदूरी कराए जाने के प्रकरण को शिक्षा के नाम पर कलंक बताया। इस पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की भी मांग उठाई। यदि जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो मेरठ के छात्र संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in