uproar-at-ssp-office-against-bjp-mla

भाजपा विधायक के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर हंगामा

मेरठ, 06 अप्रैल (हि.स.)। फलावदा थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक दिनेश खटीक के रिश्तेदारों द्वारा एक ग्रामीण के घर पर किये हमले का विरोध तेज होता जा रहा है। मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने बसपा नेताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फलावदा कस्बे के अंबेडकर चौक मोहल्ला की रहने वाली मुकेश का आरोप है कि 29 मार्च को कुछ दबंगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया था। आरोपियों ने मुकेश के पुत्र मनीष को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करके कुछ लोगों को जेल भेज दिया। क्योंकि हमला करने वाले दबंग विधायक दिनेश खटीक के रिश्तेदार थे। घटना से गुस्साए पीड़ित पक्ष के लगभग 50 ग्रामीणों ने दो दिन पहले क्षेत्र से पलायन की चेतावनी देते हुए अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा दिए थे। मंगलवार को पीड़ित पक्ष के लोग बसपा के जिलाध्यक्ष सतपाल पेपला के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। सतपाल पेपला ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में बीजेपी एमएलए के दबाव में काम कर रही है। पीड़ितों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जा रहा है। जिसका नतीजा यह है दबंग अब पीड़ितों पर दोबारा हमले की कोशिश में जुट गए हैं। पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद एसएसपी अजय साहनी ने थाना पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in