upmrcl-to-celebrate-safety-week-till-06-march-focus-will-be-on-safety-of-passengers
upmrcl-to-celebrate-safety-week-till-06-march-focus-will-be-on-safety-of-passengers

यूपीएमआरसीएल 06 मार्च तक मनाएगा सुरक्षा सप्ताह,यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस

लखनऊ, 01 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने सोमवार से सुरक्षा सप्ताह (सेफ्टी वीक) मनाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा सप्ताह 06 मार्च तक मनाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय पर सोमवार को सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन मेट्रो कर्मचारियों को सुरक्षा बैज वितरित किए गए। इसके साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा की जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए बैनर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 02 मार्च को फूड एवं फिटनेस पर सत्र का आयोजन किया जाएगा। 03 मार्च को डॉ.विशाल यादव द्वारा आई केयर एवं सेफ्टी पर सत्र का आयोजन किया जाएगा। 04 मार्च को लखनऊ के प्रशासनिक कार्यालय एवं डिपो में मेट्रो कर्मचारियों के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 05 मार्च को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ मेट्रो सेवा से जुड़े हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए यूपीएमआरसीएल के कर्मचारियों को लगातार प्रेरित किया जाता है। ताकि यात्रियों को सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (नेशनल सेफ्टी डे) की 50वीं वर्षगांठ है। इसको देखते हुए यूपीएमआरसीएल 01 से 06 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस थीम के तहत मेट्रो के प्रशासनिक कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर डिपो, कानपुर और आगरा के प्रोजक्ट साइट पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in