upmrcl-recruitment-for-292-posts-will-be-able-to-apply-online-from-10-march-to-02-april
upmrcl-recruitment-for-292-posts-will-be-able-to-apply-online-from-10-march-to-02-april

यूपीएमआरसीएल ने 292 पदों के लिए निकाली भर्ती,10 मार्च से 02 अप्रैल तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने सहायक प्रबंधक परिचालन सहित करीब 292 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 10 मार्च से 02 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। भर्ती होने वाले कर्मचारियों को कानपुर और आगरा मेट्रो में तैनाती दी जाएगी। यूपीएमआरसीएल के मुताबिक, सहायक प्रबंधक परिचालन के 06 पदों सहित सहित 292 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए 10 मार्च से 02 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। भर्ती होने वाले कर्मचारियों को कानपुर और आगरा मेट्रो में तैनाती दी जाएगी। यूपीएमआरसीएल में सहायक प्रबंधक परिचालन के छह पदों पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों को 50,000-1,60,000 रुपये वेतनमान दिया जाएगा। स्टेशन नियंत्रक और ट्रेन ऑपरेटर के 186 पदों पर वेतनमान 33,000- 67,300 रुपये, मेन्टेनर इलेक्ट्रिकल के 52 पदों पर वेतमान 19500-39,900 रुपये , मेन्टेनर एस एन्ड टी के 24 पदों पर वेतमान 19500-39,900 रुपये, मेन्टेनर सिविल के 24 पदों पर वेतमान 19500-39,900 रुपये होगा। जनरल, ओबीसी की 590 और एससीएसटी की 236 रुपये होगी फीस यूपीएमआरसीएल में भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससीएसटी के आवेदकों को 236 रुपये फीस देनी होगी। यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शैक्षिक, तकनीकी योग्यता, आयु सीमा पात्रता तथा अन्य संबधित विस्तृत जानकारी यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.upmetrorail.com से ले सकेंगे। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट निर्धारित होगी। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी। यूपीएमआरसीएल ने आवेदन करने से पहले किया सचेत यूपी मेट्रो में भर्ती के नाम पर कई रैकेट पहले भी पकड़े गए हैं। फर्जी वेबसाइट बनाकर भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी की कोशिश की गई है। लिहाजा यूपीएमआरसीएल ने पहले ही आवेदकों को किसी भी फर्जीवाड़े में न फंसने के लिए सचेत किया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के डीजीएम (पीआर) पंचानन मिश्रा ने बुधवार को बताया कि सहायक प्रबंधक परिचालन सहित करीब 292 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदक यूपी मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेने के बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए यूपी मेट्रो से भी सम्पर्क कर सकते हैं। फर्जीवाड़े से सचेत रहें और आधिकारिक स्रोत के अलावा किसी भी अन्य सूचना पर विश्वास न करें। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in