upmrcl-celebrates-50th-anniversary-of-national-security-day
upmrcl-celebrates-50th-anniversary-of-national-security-day

यूपीएमआरसीएल ने मनायी राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की 50वीं वर्षगांठ

-सुरक्षित कार्य पद्धति मेट्रो की प्राथमिकता: कुमार केशव लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने गुरुवार को विश्वस्तरीय सुरक्षा मानकों के पालन का संकल्प लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि सुरक्षित कार्य पद्धति मेट्रो की प्राथमिकता है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि यूपीएमआरसीएल सुरक्षित कार्य पद्धति पर जोर देता है। इसीलिए निर्माण और कार्य स्थलों पर कर्मचारियों एवं श्रमिकों को स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के संबंध में अनिवार्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान सुरक्षा-संरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया गया था। इसलिए मेट्रो को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो में भी सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जा रहा है। लखनऊ के अलावा कानपुर और आगरा मेट्रो की निर्माणाधीन परियोजनाओं में भी सुरक्षा दिवस और सुरक्षा सप्ताह को मनाया जा रहा है। कानपुर और आगरा मेट्रो में यूपीएमआरसीएल द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नव-नियुक्त कर्मचारियों के साथ-साथ साइट पर काम करने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही सुरक्षित कार्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइट के विभिन्न स्थलों पर बैनर भी लगाए गए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक ने लखनऊ में मेट्रो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के बचाव के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इसके अलावा कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजनाओं के कार्यालयों पर भी सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई है। फिलहाल यूपीएमआरसीएल 01 से 06 मार्च तक सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in