upload-the-marks-and-whole-number-of-high-school-candidates-to-the-website---dios
upload-the-marks-and-whole-number-of-high-school-candidates-to-the-website---dios

हाईस्कूल परीक्षार्थियों के प्राप्तांक व पूर्णांक वेबसाइट पर अपलोड करे - डीआईओएस

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। यूपी बोर्ड वर्ष 2021 हाईस्कूल के परीक्षार्थियों के छमाही परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक व पूर्णांक परिषद् की वेबसाइट पर 18 मई की सायं तक अपलोड कर दें। उक्त निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज आर.एन विश्वकर्मा ने सोमवार को जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों को दिया है। उन्होंने कहा है कि यूपी बोर्ड के सचिव के निर्देशानुसार परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ पर अपलोड किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत हाईस्कूल परीक्षार्थियों का विद्यालयों में आयोजित करायी गयी छमाही परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा (प्री बोर्ड) के विषयवार प्राप्तांक व पूर्णांक अपलोड किया जाना है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाय, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्था के प्रधानाचार्य का होगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in