upgraded-vehicles-were-investigated-from-hamirpur-banda-and-jalaun
upgraded-vehicles-were-investigated-from-hamirpur-banda-and-jalaun

हमीरपुर, बांदा एवं जालौन से उपखनिज लदे वाहनों की हुई जांच

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक डाॅ. रोशन जैकब ने जनपद जालौन के कालपी में चेक गेट पर पहुंचकर हमीरपुर, बांदा एवं जालौन से उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की। सचिव डाॅ. रोशन जैकब ने जनपद बांदा, हमीरपुर व जालौन के रास्ते आ रहे वाहनों की चेकिंग की तो अधिकांश वाहन ओवरलोड पाये गये, कई वाहनों में आरएफआईडी युक्त माइनटैग स्थापित नहीं मिला तथा कुछ वाहनों में वैधता समाप्त हो चुकी मिली। सचिव ने संबंधित तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को परिपत्र व सम्बन्धित वाहनों की सूची भेजी है। डाॅ. जैकब ने बांदा, हमीरपुर व जालौन के खान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त खान अधिकारी पट्टाधारकों के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समान व्यवस्था लागू करायें। भविष्य में उनके जनपद के खदानों से निकले उपखनिज के वाहन प्रदेश के प्रमुख मार्गों में पकड़े जाते हैं, तो सम्बन्धित खान अधिकारियों का उत्तरदायित्व मानते हुये उनके विरूद्ध भी अनुशानिक कार्यवाही की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in