update-etawah-fog-wreaks-havoc-on-more-than-a-dozen-vehicles-killing-three-and-a-half-dozen-injured
update-etawah-fog-wreaks-havoc-on-more-than-a-dozen-vehicles-killing-three-and-a-half-dozen-injured

(अपडेट) इटावा : कोहरे का कहर एक दर्जन से अधिक वाहन टकराये तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

इटावा,13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में शनिवार सुबह कोहरे के कहर देखने को मिला घने कोहरे के चलते जनपद में नेशनल हाइवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे दर्जनों वाहन आपस में टकराये हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर वाहनों में फंसे लोगों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। शनिवार को कोहरे के चलते थाना ऊसराहार क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर और थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर दर्जन भर वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक्सप्रेस-वे पर तीन की मौत हुई और एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया है। वही, दूसरी घटना थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे की है, जहां कई वाहन आपस में टकराये हैं। इस हाइसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार को कोहरे के कारण थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बिहार जा रही निजी बस और कंटेनर में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनकी शिनाख्त मुकेशा देवी पत्नी रामप्रवेश उम्र 66 वर्ष निवासी रामपुर थाना गोझरी जिला रोहतास बिहार, अजीत पुत्र महेंद्र राम उम्र 25 वर्ष निवासी तुरई डेरा जिला मक्सर बिहार और ज्ञानू पुत्र दशरथ लाल उम्र 26 वर्ष निवासी मंझनापुर जनपद कौशाम्बी के रूप में हुई हैं। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें देवानंद पुत्र रामपूजन निवासी चरपोखरी जिला भोजपुर बिहार, सुनील निवासी जिला आरा बिहार, उषा देवी निवासी जिला आरा बिहार, आरती निवासी उपरोक्त, राकेश निवासी रोहतास बिहार, जयमंगल निवासी रोहतास बिहार, अजीत निवासी गुलापुरा इलाहाबाद, अजय निवासी बारी महेवा सोनभद्र, रामा देवी निवासी गोपीगंज बिहार, अनीता कुमारी पता अज्ञात, नागेंद्र निवासी रोहतास बिहार घायल है। सभी घायलों का इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। हादसे के बाद टकराये वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारु रूप से शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरा हादसा थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पर कोहरे के कारण छह वाहन आपस में टकराये हैं। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in