up-zero-tolerance-policy-of-yogi-government-action-against-271-people-against-corruption
up-zero-tolerance-policy-of-yogi-government-action-against-271-people-against-corruption

उप्र : योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, भ्रष्टाचार के खिलाफ 271 लोगों पर हुई कार्रवाई

लखनऊ, 22 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में वर्ष 2020 में अब तक 271 लोगों पर कार्रवाई की है। इनमें 34 लोगों के खिलाफ अन्य मामलों में कार्रवाई हुई है। प्रदेश में 2020 में 237 व्यक्तियों के विरुद्ध के मामलों में कार्रवाई संस्तुति की गई है, जिसमें पुलिस विभाग के 23 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गए और 28 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किए गए। अन्य विभाग के 46 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये एवं 103 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये जाने की संस्तुति की गयी है। वर्ष 2020 में अन्य मामलों में 34 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई संस्तुति की गयी है, जिनमें पुलिस विभाग के एक व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ है। 10 व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किये जाने एवं अन्य विभाग के 21 व्यक्तियों के विरूद्ध आरोप पत्र प्रेषित किए जाने की संस्तुति की गयी है। इस प्रकार भ्रष्टाचार के मामलों में 237 एवं अन्य मामलों में 34 कुल 271 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाईयां की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in