up-sanitization-campaign-started-in-more-than-12-thousand-wards-of-18-mandals
up-sanitization-campaign-started-in-more-than-12-thousand-wards-of-18-mandals

उप्र : 18 मंडलों के 12 हजार से अधिक वार्डों में चला सैनिटाइजेशन अभियान

- सैनिटाइजेशन बना हथियार, कम हो रहे संक्रमण के मामले लखनऊ, 18 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गांवों में सैनिटाइजेशन व साफ-सफाई अभियान में योगी सरकार ने रिकार्ड बना दिया है। इस अभियान से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगी है। प्रदेश के 18 मंडलों के 12,016 वार्डों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है। यह दावा मंगलवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने किया। प्रवक्ता ने कहा कि बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 8737 केस ही सामने आए हैं। यूपी में एक्टिव केस कम होकर करीब 1 लाख 36 हजार ही रह गए हैं। यूपी में एक दिन में 2 लाख 79 हजार से अधिक टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। 26 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन में कई बार अभियान चलाया जा चुका है। वहीं, 60 हजार से अधिक निगरानी समितियां भी संक्रमण की रफ्तार को कम करने में अहम रोल अदा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि स्मॉगगन व हैंडहेल्ड मशीनों से एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जा रहा है। वहीं, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in