up-registered-people-will-be-able-to-get-vaccine-dose-up-to-9-11-am
up-registered-people-will-be-able-to-get-vaccine-dose-up-to-9-11-am

उप्र : रजिस्ट्रेशन करा चुके लोग प्रातः 9-11 बजे तक लगवा सकेंगे वैक्सीन की डोज

- इसके बाद सीधे केन्द्रों पर पहुंचे लोगों का होगा टीकाकरण लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। इसे सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने कुछ व्यवस्थाएं की है। इसमें पहले से वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग टीकाकरण शुरू होने पर प्रातः 9:00 से पूर्वाह्न 11:00 तक वैक्सीन की डोज लगवा सकेंगे। इसके बाद सीधे केन्द्र पर पहुंचे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं एक हफ्ते में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या वर्तमान से बढ़ाकर दोगुनी कर दी जाएगी। निजी अस्पतालों में अधिक रुपये मांगने पर सीएमओ से करें शिकायत अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और 45 से 60 वर्ष के ऐसे लोग, जो कुछ चिह्नित बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके टीकाकरण का कार्य सरकारी और निजी चिकित्सालयों में चल रहा है। सरकारी अस्पतालों में यह कार्य नि:शुल्क है। वहीं निजी चिकित्सालयों में अगर कहीं भी एक डोज के लिए निर्धारित 250 रुपये से अधिक मांगे जाते हैं तो इसकी सूचना तत्काल अपने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी को दें। दो तरह की व्यवस्था से हो रहा टीकाकरण का कार्य उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर दो तरह की व्यवस्था बनाई गई हैं। अगर किसी अस्पताल में एक दिन में अधिकतम 200 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है और वह शहरी क्षेत्र में है तो वहां 60 प्रतिशत स्लॉट यानी 120 लोग पहले से वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी जगह रिजर्व करा सकते हैं। इस तरह 60 प्रतिशत स्लॉट पहले से अपना नाम रजिस्टर्ड कराने वालों के लिए रिजर्व रहेगा। वहीं बाकी का स्लॉट यानी उन 80 मरीजों का टीकाकरण उस दिन किया जाएगा, जो स्वयं पहले से बिना रजिस्ट्रेशन कराये मौके पर पहुंचे हैं या जिन्हें आशा, एएनएम आदि के जरिए लाया गया है। उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह अनुपात 50-50 प्रतिशत का रखा गया है। यानी 50 प्रतिशत स्लॉट पहले से वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर चुके लोगों और 50 प्रतिशत वहां चलकर आने वाले लोगों के लिए रहेगा। जिला अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में छह दिन टीकाकरण अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक वैक्सीनेशन का कार्य होगा। वहीं जो बाकी के सरकारी अस्पताल यानी सीएचसी, पीएचसी हैं, उनमें सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों सप्ताह में कम से कम चार दिन वैक्सीनेशन का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण शुरु होने पर प्रातः 9:00 से पूर्वाह्न 11:00 तक केवल उन्हीं लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी, जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है। जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, स्लॉट की उपलब्धता के आधार पर उनका टीकाकरण पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद ही प्रारभ होगा। 4,000 से अधिक केन्द्रों में होगा अब टीकाकरण उन्होंने बताया कि आज 2,300 से अधिक केन्द्रों में 45-60 साल के लोगों के लिए वैक्सीन देने का कार्य चल रहा है। अगले एक हफ्ते में केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 4,000 से अधिक कर दी जाएगी। ताकि लोग आसानी से अपनी वैक्सीन की डोज ले सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in