up-paperless-operation-of-legislature-proceedings-mla-mlc-training-on-ipad-from-friday
up-paperless-operation-of-legislature-proceedings-mla-mlc-training-on-ipad-from-friday

उप्र : विधानमंडल कार्यवाही के पेपरलेस संचालन, आईपैड को लेकर एमएलए-एमएलसी की ट्रेनिंग शुक्रवार से

लखनऊ, 11 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार ने 18 फरवरी से प्रारम्भ होने वाली विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त (पेपरलेस) करने का निर्णय किया है। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को बताया कि विधानमंडल की कार्यवाही कागज मुक्त संचालित करने के लिए सभी विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्यों को 1-1 एप्पल आईपैड (टेबलेट) उपलब्ध कराया गया है। सभी सदस्यों द्वारा विधानमंडल की कार्यवाही के पेपरलेस संचालन एवं आईपैड के सुगम क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुक्रवार से आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने बताया कि सभी सदस्यों द्वारा आईपैड के सुगम संचालन के लिए शुक्रवार से विधान भवन स्थित तिलक हाल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक दिवस में दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 1ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र 01 से 82 तक एवं अपराह्न 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 83 से 159 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को पूर्वाह्न 10ः30 से अपराह्न 1ः30 तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 160 से 243 तक एवं अपराह्न 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र संख्या 244 से 322 तक के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र संख्या 323 से 403 तक के सदस्यों एवं नामित सदस्यों को 14 फरवरी को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 1ः30 बजे तक तथा 14 फरवरी को ही विधान परिषद के सभी सदस्यों को अपराह्न 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in