up-panchayat-election-complaint-of-policemen-discriminated-against
up-panchayat-election-complaint-of-policemen-discriminated-against

उप्र : पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों से भेदभाव की शिकायत

लखनऊ, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उप्र पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों के साथ भेदभाव किये जाने की शिकायत करते हुए उन्हें समान भत्ते दिए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी गोंडा की ओर से जारी एक आदेश के आधार पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सहित एसीएस होम तथा डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि इस आदेश में जहां पीठासीन अधिकारी को पूर्वाभ्यास के यात्रा व्यय के 350 रुपये तथा मतदान के दौरान यात्रा व्यय के 700 रुपये तथा इसी प्रकार अन्य मतदान अधिकारियों को श्रेणीवार 250 तथा 500 रुपये अथवा 150 रुपये तथा 300 रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं, पुलिसकर्मियों को कोई पूर्वाभ्यास के लिए यात्रा व्यय तथा मतदान के लिए यात्रा व्यय नहीं दिया जा रहा है। उन्हें अन्य मतदान कर्मियों की तरह मात्र हल्का नाश्ता के लिए 150 रुपये दिए जा रहा हैं। अमिताभ ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति बताई गयी है। उन्होंने इसे स्पष्टतया विभेदकारी बताते हुए इन अधिकारियों से इस भेदभाव को तत्काल समाप्त कराये जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in