up-now-higher-educational-institutions-will-be-opened-according-to-local-conditions-regarding-corona
up-now-higher-educational-institutions-will-be-opened-according-to-local-conditions-regarding-corona

उप्र: कोरोना को लेकर अब स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान

-कुलपति की संस्तुति पर जिलाधिकारी स्थानीय हालात को ध्यान में रखते हुए करेंगे निर्णय लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इस महीने विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के संचालन के विषय में निर्णय सम्बन्धित कुलपति की संस्तुति पर जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग ने गुरुवार को बताया कि यदि स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर कुलपति एवं जिलाधिकारी द्वारा किसी शिक्षण संस्थान को किसी अवधि के लिए भौतिक रूप से बंद करने का निर्णय किया जाता है तो स्थानीय स्तर पर निर्धारित अवधि में कक्षाएं एवं शिक्षण कार्य संस्थान परिसर में न होकर ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिन संस्थानों में परीक्षाएं अथवा प्रयोगात्मक परीक्षाएं गतिमान हैं वहां पर निर्धारित समय सारणी के अनुसार परीक्षाएं यथावत संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल जैसे मास्क, शारीरिक दूरी बनाए रखना, परिसर का सैनिटाइजेशन एवं अन्य दिशा-निर्देशों का सदैव कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान को परीक्षा की हर पाली से पूर्व सैनिटाइज भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में वृद्धि का सिलसिला और तेज हो गया है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,600 नये मामले सामने आये हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में ही बुधवार को सात प्रोफेसर के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया था, इनमें सेवानिवृत प्रो. एके शर्मा का गुरुवार को निधन हो गया। उच्च शिक्षण संस्थानों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने यह निर्णय किया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in