UP leads in promotion of sports: Upendra Tiwari
UP leads in promotion of sports: Upendra Tiwari

खेलों को बढ़ावा देने में यूपी सबसे आगे : उपेन्द्र तिवारी

- जोनल ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को खेलमंत्री ने किया पुरस्कृत बलिया, 17 जनवरी (हि. स.)। युवा कल्याण विभाग व प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जोनल ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद प्रदेश के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने में उत्तर प्रदेश देश में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया खेलो जैसे ऐतिहासिक कदमों से खेल का जितना विकास मोदी जी के पीएम बनने के बाद हुआ है, उतना आजादी के इतने वर्षों में नहीं हुआ था। कहा कि हमारी सरकार खेलों के विकास के लिए कटिबद्ध है। हम खेल प्रतिभागियों को उभारने के लिए प्रयासरत हैं। एक दिवसीय प्रतियोगिता में आजमगढ़ के अलावा गोरखपुर व बस्ती मंडल के बालक बालिका खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, वाॅलीबाल, कुश्ती व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। उद्घाटन युवा कल्याण विभाग के उप निदेशक संजय कुमार सिंह ने धावकों को हरी झण्डी दिखाकर किया। साथ में विशिष्ट अतिथि क्रीडाधिकारी बलिया डा. अतुल सिन्हा भी थे। कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल में आजमगढ़ ने बस्ती को 33-19 से व बालिका वर्ग में आजमगढ़ ने गोरखपुर को 33-12 से पराजित किया। वहीं वाॅलीबाल के बालक वर्ग में आजमगढ़ ने बस्ती को 25-22, 25-21 से पराजित कर खिताबी मुकाबला जीता। बालिका वर्ग में बस्ती ने गोरखपुर को 25-17, 25-18 से पराजित किया। बालिका कुश्ती में आजमगढ़ की महिला पहलवानों का दबदबा रहा। 43 किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ की हर्षिता यादव, 46 किलोग्राम में सुगंधा पाल, 52 किलोग्राम में साबरमती मौर्य व 56 किलोग्राम भार वर्ग में सन्ध्या पाल प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि 49 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर की मधुबाला यादव प्रथम स्थान पर रहीं। बालकों की कुश्ती में 50 किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ के चंदन यादव, 54 किलोग्राम में गोरखपुर के अभिषेक यादव, 58 किलोग्राम में गोरखपुर के जितेंद्र यादव, 63 किलो में गोरखपुर के परमानंद यादव व 69 किलोग्राम भार वर्ग में आजमगढ़ के विजय शंकर यादव प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका में अरविंद सिंह, पवन राय, विनय राय, सच्चिदानंद राय, मोहम्मद इरफान, कुंवर सिंह, कमल शशिकान्त राय, राजेश सिंह मारुति नंदन राय, धनंजय मौर्या, पंकज सिंह, कुंदन गुप्ता, मृत्युंजय पाठक, ओम प्रकाश यादव, पवन पांडे, प्रीति गुप्ता, कुंदन गुप्ता, विशाल वर्मा व प्रमोद यादव की प्रमुख भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in