up-instructions-to-start-ethanol-plant-establishment-online-portal-under-single-window-system
up-instructions-to-start-ethanol-plant-establishment-online-portal-under-single-window-system

उप्र : एथेनॉल प्लांट स्थापना को सिंगल विंडो प्रणाली के तहत ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के निर्देश

- उद्यमियों के आवेदन पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई पूरी करने के निर्देश लखनऊ, 31 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एथेनॉल प्लांट स्थापना हेतु सिंगल विंडो प्रणाली के तहत ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उद्यमियों के आवेदन पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई करनी होगी। यह आदेश मुख्यमंत्री ने टीम-09 के साथ कोविड-19 प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक में दिए। योगी ने कहा कि प्रदेश में एथेनॉल प्लांट की स्थापना हेतु सिंगल विंडो प्रणाली आधारित ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया जाए। उद्यमियों के आवेदन पर अधिकतम 15 दिन के भीतर निर्णय ले लिया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में डीम्ड स्वीकृति के आधार पर उन्हें प्लांट स्थापना की अनुमति होगी। इस संबंध में कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में पीआईसीयू और एनआईसीयू की स्थापना को तेजी से पूरा किया जाए। सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू स्थापित किये जाने हैं। इसके साथ 50 बेड का एनआईसीयू भी हों। इसी तरह जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर भी मिनी पीकू स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए 20 जून तक की समय-सीमा तय की गई है। इस मौके पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमित 01 हजार 497 मरीज पाए गए हैं। वहीं 5 हजार 491 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। रिकवरी दर 96.6 प्रतिशत व पॉजिटिविटी दर मात्र 0.5 फीसदी दर्ज हुई है। वर्तमान में 37 हजार 044 कोरोना केस एक्टिव हैं। वहीं, प्रदेश के छह जनपदों बिजनौर, मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र को कोरोना कर्फ्यू में राहत मिली है। इन जिलों में 600 से कम एक्टिव मरीज होने के कारण छूट मिली है। अब जिलों में भी सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in