यूपी के किसानों को किया गया 8510 करोड़ रूपये का भुगतान

up-government-8510-crores-paid-to-the-farmers
up-government-8510-crores-paid-to-the-farmers

लखनऊ, दिनांकः 14 जून, 2021: रबी खरीद वर्ष 2020-21 के तहत प्रदेश में स्थापित 5678 गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 5266689.16 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इसके एवज में 1183519 किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 8510 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 41931.15 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1975 रूपये प्रति कुन्तल की दर से गेहूँ खरीद खरीद की जा रही है। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in