up-eating-kuttu-flour-worsens-the-condition-of-more-than-70-people-10-are-in-critical-condition
up-eating-kuttu-flour-worsens-the-condition-of-more-than-70-people-10-are-in-critical-condition

उप्र: कुट्टू का आटा खाने से 70 से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ी, 10 की हालत गम्भीर

गाजियाबाद, 14 अप्रैल(हि.स.)। मोदीनगर स्थित सीकरी फाटक कॉलोनी में मंगलवार को कुट्टू का आटा खाने से 70 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिनमें दस लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कॉलोनी के लोगों ने एक ही दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। बीती रात 12 बजे के आसपास कुट्टू का आटा खाने से सभी की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। लोगों की तबीयत खराब होने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। हालत बिगड़ने पर सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को नाराज लोगों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मंगलवार को पहले नवरात्री पर सीकरी फाटक इलाके के लोगों ने किसी क्षेत्रीय दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा। कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने के कुछ समय बाद ही कालोनी के 70 से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब होने लगी। उल्टी, दस्त और दिल घबराने की शिकायत के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कुट्टू का आटा खाकर बीमार पड़े लोगों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाकर उपचार कराया। कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। बुधवार सुबह होने से नाराज लोगों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। दुकानदार का कहना है कि वह कुट्टू गाजियाबाद से लाया था और निवाड़ी रोड स्थित एक आटा चक्की पर पिसवाया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सैंपल भी लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in