up-chief-minister-celebrating-39teeka-utsav39-lucknow-39chita-utsav39---sp
up-chief-minister-celebrating-39teeka-utsav39-lucknow-39chita-utsav39---sp

उप्र : मुख्यमंत्री मना रहे 'टीका उत्सव', लखनऊ 'चिता उत्सव' - सपा

लखनऊ, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामले और हो रही मौतों पर समाजवादी पार्टी प्रदेश की योगी सरकार को लगातार घेर रही है। सपा का कहना है कि मुख्यमंत्री 'टीका उत्सव' मना रहे हैं। वहीं, लखनऊ 'चिता उत्सव' मना रही है। सोमवार को सुबह होते ही सपा ने अखबारों की कतरन साझा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। कोरोना की तैयारियों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शर्मनाक करार दिया। शहर में बेतहाशा हो रही मौतों पर सवाल खड़ा करते हुए सपा ने कहा कि संक्रमण से हालात भयावह हुए हैं। सपा ने कहा कि नगर निगम को शवों के अंतिम संस्कार के लिए 70 नए प्लेटफार्म का निर्माण करना पड़ा। सीतापुर से लकड़ियां मंगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी पर हमलावर होते हुए पार्टी ने कहा कि लेकिन स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं, एक ओर सपा कोरोना को लेकर सतर्क नजर आ रही है। दूसरी ओर, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। बीते रविवार को हरिद्वार में वे कोरोना पाजिटिव से भेंट किए। उन्होंने यहां अखाड़ा परिषद के संक्रमित महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की। इसकी जानकारी स्वयं अखिलेश ने ट्वीट करके दी। बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी गति से फैल रहा है। श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए पंक्तियां लगी हुई हैं। कोरोना से होने वाली मौत रोज अपना रिकार्ड तोड़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15353 केस मिले हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार से पार हो गई हैं। वहीं, 85,15,296 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 6,11,622 मरीज रिकवर हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण और कोविड टीकाकरण को लेकर रविवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इस दौरान विपक्ष ने कोरोना प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की जमकर तारीफ भी की। बैठक में विपक्ष के नेताओं कुछ सुझाव भी दिये। इस बैठक में समाजवादी पार्टी की ओर से कोई नेता शामिल नहीं हुआ। जबकि सपा मुखिया अखिलेश यादव कोरोना को लेकर सोशल तथा मीडिया प्लेटफार्म से योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in