up-cabinet-minister-satish-mahana-injected-corona-vaccine-with-family-members
up-cabinet-minister-satish-mahana-injected-corona-vaccine-with-family-members

यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिजनों के साथ लगवाया कोरोना टीका

— कोरोना में ढिलाई बरतने की नहीं है जरुरत, बिना भय के लगवाएं वैक्सीन कानपुर, 08 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का भले ही कानपुर जनपद में ग्राफ गिर रहा हो लेकिन शासन और प्रशासन इसको लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। इसी के चलते केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद से जनपद में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है और सोमवार को यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने भी अपने परिजनों के साथ टीकाकरण कराया। मंत्री ने शहरवासियों से अपील की कि बिना भय के कोरोना वैक्सीन लगवाएं। केन्द्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट पुणे की कोविशील्ड वैक्सीन सबसे पहले जनपद में आयी और स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरु हुआ। तीन चरणों के अभियान के बाद कोवैक्सीन भी शहर आ गयी और अब आम जन को भी वैक्सीन का लाभ मिलने लगा। हालांकि इसमें अभी कोरोना की कुछ गाइड लाइन भी है। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जनपद में कोरोना टीकाकरण अलग—अलग केन्द्रों पर कराया गया, जिसमें तीन केन्द्रों पर सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण हुआ। कांशीराम ट्रामा सेंटर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और महाराजपुर विधायक सतीश महाना भी परिजनों के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल मिश्र की देखरेख में मंत्री व उनके परिजनों ने कोरोना का टीका लगवाया। इन सभी लोगों को डाक्टरों की निगरानी में करीब 30 मिनट रखा गया और किसी भी प्रकार परेशानी न होने पर 30 मिनट बाद अपने घर के लिए रवाना हो गये। मंत्री ने संक्षिप्त प्रेस वार्ता में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को काबू करने में भारत सरकार ने जिस प्रकार के प्रयास किये वह विश्व में कहीं भी नहीं हो सका। इस दौरान गिरती अर्थव्यवस्था को भी बेहतर ढंग से संभाला गया। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कोरोना के वैक्सीन से घबराने की जरुरत नहीं है और टीकाकरण में बढ़—चढ़कर भाग लें। इसके साथ ही अभी इसमें ढिलाई करने की भी जरुरत नहीं है। मंत्री ने मुख्यचिकित्साधिकारी से जनपद में हो रहे टीकाकरण की भी जानकारी ली और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को सराहा भी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in